सेंसेक्स बाजार 47 अंक चढ़कर खुला
मुंबई। एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से घरेलू
बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 47 अंक चढ़कर 19302 और
निफ्टी 9 अंक चढ़कर 5865 पर खुले हैं। हेल्थकेयर, रियल्टी, मेटल,
कैपिटल गुड्स, पीएसयू, पावर, तकनीकी, आईटी शेयर 0.7-0.25 फीसदी मजबूत हैं।
ऑटो, बैंक, एफएमसीजी शेयरों में सुस्त
कारोबार हो रहा है। रंगराजन
कमेटी द्वारा गैस कीमतों की समीक्षा किए जाने की सिफारिश की वजह से ऑयल एंड
गैस शेयरों में 0.6 फीसदी की तेजी है। ओएनजीसी, केर्न इंडिया, रिलायंस
इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल 1-0.5 फीसदी चढ़े हैं। हिंडाल्को, रैनबैक्सी,
जेपी एसोसिएट्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, सिप्ला, मारुति सुजुकी,
अंबुजा सीमेंट, सेसा गोवा, सन फार्मा, एमएंडएम, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक
सीमेंट 0.9-0.5 फीसदी मजबूत हैं। टाटा मोटर्स, विप्रो, टाटा पावर, एचडीएफसी, आईडीएफसी, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.75-0.5 फीसदी की गिरावट है। शंघाई
कंपोजिट के अलावा सभी एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान है। निक्केई और
कॉस्पी में 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। स्ट्रेट टाइम्स 0.3 फीसदी मजबूत
है। हैंग सैंग में भी हल्की बढ़त है। शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी गिरा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें