पिच क्यूरेटर ने BCCI को लगाई फटकार
कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डेन में पिच का विवाद गहरा
गया है। ईडन गार्डेन के पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने बीसीसीआई को जमकर
लताड़ लगाई है। प्रबीर का कहना है कि टर्निंग पिच की बीसीसीआई की मांग से
वो बेहद दुखी हैं। प्रबीर ने बोर्ड से एक महीने की
छुट्टी भी मांगी है। बोर्ड के रवैये से दुखी प्रबीर
ने कहा कि मैं बीसीसीआई के इरादों से बेहद दुखी हूं। ये तो ऐसा है कि
स्कूल का प्रिंसिपल अपने छात्रों से नकल करने को कह रहा हो। जब इम्तिहान
उसी स्कूल में होना हो। इस पूरे मामले से मेरी सेहत पर बुरा असर पड़ा है।
मैंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन एक महीने की छुट्टी मांगी है। मुझे
मौजूदा हालात पसंद नहीं है। मैं बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से भी नाराज हूं,
क्योंकि उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि किसी
के कहने पर पिच बदल दी जाए। ये अनैतिक है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें