कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे उद्धव ठाकरे
मुम्बई। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की मौत का शोक मनाने
के बाद उनके बेटे व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। यह जानकारी
पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को दी। ठाकरे की यात्रा तीन दिसम्बर को
पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू होगी, जहां वह पार्टी
कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकायों और संसद के निर्वाचित प्रतिनिधियों सें
मिलेंगे। नासिक में पांच दिसम्बर को विभिन्न क्षेत्रों के
लिए बैठकों का
आयोजन किया जाएगा। वहीं सात दिसम्बर को रत्नागिरी, 14 दिसम्बर को नागपुर और
16 दिसम्बर को औरंगाबाद में बैठकों का आयोजन होगा। इन पांच दिनों के दौरान
ठाकरे प्रदेश के सभी 35 जिलों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके
अतिरिक्त वह अपने बेटे आदित्य के नेतृत्व वाली युवा सेना और अन्य पार्टी
संगठनों के कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे। इन बैठकों में सुभाष देसाई,
मनोहर जोशी, लीलाधर डाके, गजानंद कीर्तिकार, रामदास कदम, दिवाकर राओते और
संजय राउत जैसे पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि
गत 17 नवम्बर को अपने पिता बाल ठाकरे की मौत के बाद उद्धव पहली बार पार्टी
कार्यकताओं से मुलाकात करेंगे। दौरे से पहले, उम्मीद है कि ठाकरे इस बात पर
अंतिम फैसला ले लेंगे कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें