स्लीपर क्लास के रेलयात्री को भी रखना होगा ‘आई कार्ड’
नई दिल्ली। अगर आप 1 दिसंबर 2012 को या उसके बाद ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा
करनेवाले हो, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। अब रेलवे में आरक्षित
सीट पर सफर करने पर ग्रुप में किसी एक को पहचान पत्र रखना जरूरी होगा।
पहचान साबित करने की पहली जरूरत का संबध आपकी रेल यात्रा से है। अगर आप
ट्रेन में स्लीपर या फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहे हैं तो 1 दिसंबर से
आपको अपने साथ रेलवे के
सुझाए पहचान पत्रों में से एक को साथ में रखना
होगा, नहीं तो आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है। अब
तक तत्काल टिकट या एसी क्लास में यात्रा करते समय पहचान पत्र दिखाना जरूरी
था। पर अब स्लीपर क्लास के टिकट पर पहचान पत्र दिखाना जरूरी है। एजेंट से
या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट पर पहले पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य
था। लेकिन स्लीपर क्लास के विंडो टिकट पर कोई पहचान पत्र दिखाने की
आवश्यकता नहीं थी। आज से स्लीपर क्लास के विंडो टिकट पर भी पहचान पत्र
दिखाना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें