एनडीसी की बैठक से जयललिता का वॉकआउट
नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक बार
फिर अपने तीखे तेवरों से सभी को चौंका दिया। दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय
विकास परिषद यानी एनडीसी की बैठक का जयललिता ने बहिष्कार कर दिया। जयललिता
ने बोलने के लिए कम वक्त देने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया।
जयललिता को 10 मिनट बोलने का वक्त दिया
गया था। लेकिन इतने वक्त में वो एक
तिहाई भाषण ही पढ़ पाईं और उन्हें बीच में ही रोक दिया गया। इसी से नाराज
होकर जयललिता ने वॉकआउट कर दिया और बैठक छोड़कर बाहर निकल आईं। प्रधानमंत्री
के नेतृत्व में एनडीसी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी राज्यों के
मुख्यमंत्री शामिल थे। एनडीसी की बैठक में राज्यों और केंद्र के बीच विकास
कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा होती है। इसमें सीएम अपने राज्यों
की योजनाओं का खाका केंद्र के सामने रखते हैं। इस बैठक में आज 12वीं
पंचवर्षीय योजना पर चर्चा हो रही है। उधर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार
ने जयललिता के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों
को 10 मिनट बोलना था और कुल 30 लोगों को बोलना था। इसीलिए समय की पाबंदी की
गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें