घट सकती है भारत की आर्थिक ग्रोथ?
नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसी फिच ने आशंका जताई है कि 2014 में होने
वाले चुनाव के चलते सरकार का वित्तीय घाटा बेकाबू हो सकता है और इसका असर
ग्रोथ पर दिखने की आशंका है। फिच का कहना है कि ऐसा होने पर भारत की रेटिंग
घटने का खतरा बढ़ जाएगा।
फिच के मुताबिक हाल-फिलहाल रिफॉर्म से
जुड़े जो फैसले लिए गए हैं उनसे सेंटिमेंट तो सुधरे हैं लेकिन चुनाव नजदीक
होने से इन फैसलों को लागू करने में वक्त लगेगा। और ये भी हो सकता है कि
सरकार कुछ बड़े फैसलों को संसद में पास भी ना करा पाए। फिच ने इस
साल भारत की जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। आज एक और दिग्गज
रेटिंग एजेंसी मूडीज के अधिकारी भी वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें