ठेकेदार ने बनाये चीफ इंजीनियर के फर्जी हस्ताक्षर
कानपुर। नगर निगम के चीफ इंजीनियर के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पेमेंट
हासिल करने की कोशिश करने वाली ठेकेदार कंपनी को नगर आयुक्त एनकेएस चौहान
ने ब्लैकलिस्ट कर दिया। जोन दो के वार्ड 19 सनिगवां में आंतरिक गलियों
में पीसीसी, इंटरलॉकिंग द्वारा सड़क व नाली का निर्माण कार्य का ठैका
मेसर्स कमलेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। चीफ इंजीनियर जेएन
श्रीवास्तव ने बताया यह ठेका करीब एक लाख रुपये का था। करीब एक महीना पहले
काम पूरा होने पर ठेकेदार ने पेमेंट संबंधी कागजातों पर उनके फर्जी
हस्ताक्षर बनाकर लेखा विभाग में प्रस्तुत किये। शक होने पर मामले की जांच
की गई तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। चीफ इंजीनियर ने नगर आयुक्त को पूरे मामले
की जानकारी दी जिसके बाद शुक्रवार को मेसर्स कमलेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को
ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें