रेप की शिकार हुई लड़की पर जान लेवा हमला
गाजियाबाद। दिल्ली गैंगरेप की वारदात और पुलिस की
लापरवाही सामने आने के बावजूद न तो ये वारदात थम रही हैं और न महिलाओं के
प्रति पुलिस की संवेदनहीनता। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में
बलात्कार
के आरोपी ने जेल से बाहर आते ही लड़की पर चाकू से वार कर उसे जान से मारने
की कोशिश की। उधर, पुलिस मीडिया को इस मामले को छोड़ने की सलाह दे रही है।
गाजियाबाद के एसएसपी प्रशांत कुमार के मुताबिक अरे छोड़ो यार...दिल्ली
गैंगरेप का मामला पहले ही चल रहा है और वैसे भी आप तो जानते हैं। इस लड़की
ने शादी की थी और इसके बाद वो जेल चला गया और वो जेल से लौटा था। तब तक
इसने दूसरी शादी कर ली थी। एसएसपी के कंधों पर जिले की जनता के जानमाल की
सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन इनकी बातों से मालूम होता है कि उन्हें
यकीन है कि झगड़े की असल वजह लड़की ही हैं। जो मामले को छोड़ने की सलाह
देने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें