नरेंद्र मोदी ने चौथी बार शपथ ली
अहमदाबाद ।
16 मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी ने चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के
रूप में शपथ ले ली। उनके शपथ ग्रहण में मौजूद नेताओं की लिस्ट पर नजर डालने
के बाद ऐसा लग रहा था जैसे कि यह 2014 के एनडीए की तस्वीर हो। लालकृष्ण
आडवाणी समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेता, पार्टी शासित सभी राज्यों के
मुख्यमंत्री के अलावा पंजाब के
सीएम प्रकाश सिंह बादल तो मौजूद थे ही, आईएनएलडी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाल, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके की नेता जे. जयललिता और एमएनएस नेता राज ठाकरे ने भी पहुंचकर भविष्य की राजनीति के संकेत दे दिए। जैसा कि अपेक्षित था, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जेडी (यू) का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। इससे यह एक बार फिर साफ हो गया है कि एनडीए की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में प्रॉजेक्ट करने को लेकर नीतीश के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
सीएम प्रकाश सिंह बादल तो मौजूद थे ही, आईएनएलडी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाल, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके की नेता जे. जयललिता और एमएनएस नेता राज ठाकरे ने भी पहुंचकर भविष्य की राजनीति के संकेत दे दिए। जैसा कि अपेक्षित था, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जेडी (यू) का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। इससे यह एक बार फिर साफ हो गया है कि एनडीए की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में प्रॉजेक्ट करने को लेकर नीतीश के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें