दिल्ली गैंग रेप विक्टिम को सेना की श्रद्धांजलि
नई दिल्ली।। दिल्ली
गैंग रेप विक्टिम की मौत ने देश में हर किसी को झकझोर दिया है। भारतीय
सेना भी पीड़ा की इस घड़ी में देशवासियों के साथ खड़ी है। सेना ने अपनी सभी
इकाइयों को परामर्श जारी किया है कि वे नए साल पर किसी तरह के जश्न का
आयोजन नहीं करें। सेना के अधिकारियों ने बताया कि परामर्श में सेना से
संबंधित सभी इकाइयों से कहा गया है कि नए साल के मौके पर कोई पार्टी आयोजित
नहीं की जाए। सेना प्रमुख जनरल
बिक्रम सिंह अपनी पत्नी बबल्स
सिंह के साथ नए साल के पहले दिन 'आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल' का दौरा
कर मरीजों से मुलाकात कर वहां मिठाइयां वितरित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें