'तलाश' के प्रीमियर से नदारद हुई करीना
मुम्बई। इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'तलाश' के प्रीमियर पर करीना नदारद रही
थीं। आमिर के साथ अकेली रानी ही आने वालों मेहमानों को ग्रीट करती दिखीं।
बीते गुरुवार की रात जब यह प्रीमियर मुंबई हो रहा था उसी समय करीना
लोनावाला में सलमान के साथ 'बिग बॉस' के सेट पर मौजूद थी। करीना
वहां 'दबंग टू' के अपने आइटम गीत 'फेविकोल' के फर्स्ट लुक को जारी करने गयी
थी। करीना के इस कदम के इंडस्ट्री कई मतबल निकाल रही है।
अभी तक करीना
आमिर को इंडस्ट्री का सबसे परफेक्ट कलाकार बता रहीं थीं। अब जब 'तलाश' पूरी
हो गई है तब करीना के चाल-चलन बदल गए हैं। अब उनका पूरा फोकस अपने आयटम
सॉन्ग 'फेवीकोल' पर है। जिस दिन करीना 'बिग बॉस' में प्रमोशन के
लिए गई थीं उस दिन उनकी तबीयत अच्छी नहीं बतायी जा रही थी। बावजूद इसके वह
सलमान खान के साथ उस कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए पहुंची। सूत्रों के
अनुसार करीना ने सलमान को दिया अपना वादा निभाया और सलमान के साथ मिलकर
'दबंग 2' के आइटम गीत फेविकोल को जारी किया।वैसे करीना 'तलाश' के
प्रीमियर ही नहीं प्रमोशन से भी दूर ही रही हैं। 'तलाश' के प्रमोशन के लिए
करीना ने एक हफ्ते से भी अपना कम समय दिया है, जबकि दबंग के प्रमोशन मैं वे
अभी से जुड़ गयी हैं। फिल्म में सिर्फ वे 'फेविकोल' गीत में ही दिखेंगी। यह फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज़ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें