सच्ची घटना पर आधारित है 'तलाश' : जोया
मुम्बई। फिल्म 'तलाश' के रहस्य ने हर किसी को हैरान कर
दिया। लेकिन फिल्म का यह आखिरी दृश्य लेखिका जोया अख्तर के साथ घटी एक
वास्तविक घटना पर आधारित है। जोया के मुताबिक उनके इस अनुभव ने फिल्म
'तलाश' की रूपरेखा तैयार की। जोया ने कहा, "मेरा एक ऐसा अनुभव था जो
न मैं खुद से बयां कर सकती थी और न दूसरों के साथ। जब मैं दक्षिण मुम्बई
की एक दावत से
वापस लौट रही थी। हम सभी छह लोग हाजी अली के नजदीक थे। जिस
अनुभव से मैं गुजरी वह 'तलाश' की कहानी का महत्वपूर्ण अंश बन गया। मैंने
रीमा कागती से इस बारे में बात की और यह कहानी के शुरुआत का मुख्य केंद्र
बन गया जो हमने साथ-साथ लिखी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें