मेरा और प्रियंका का कोई अफेयर नहीं : शाहरुख
मुम्बई। आखिरकार किंग खान ने प्रियंका को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी।
शाहरुख और प्रियंका के बारे में लंबे समय से तरह-तरह की अफवाहें उड़ रहीं
थीँ। कहा जा रहा था कि 'डॉन 2' की शूटिंग के समय से ही यह अफेयर चल रहा है।
इस पर दोनों तरफ से कभी कोई टिप्पणी नहीं आई थी। अब पहली बार शाहरुख ने इस
रिश्ते पर कोई सार्वजनिक बात कही है। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने
कहा कि मुझे और
प्रियंका को लेकर मीडिया में तरह-तरह की खबरें फैलती रहती
हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं होती है। ऐसी बातें मुझे और प्रियंका
दोनों को ही दुख पहुंचाती हैं। शाहरुख ने कहा कि मुझे यह सुन कर काफी बुरा
लगता है कि लोग मेरे और प्रियंका के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं।
मैं महिलाओं की बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन लोगों ने इस तरह की अफवाह उड़ा
कर हम दोनों को ही दुखी किया है। प्रियंका मेरी बहुत अच्छी दोस्त
है और हम दोनों कई सारी बातें शेयर करते रहते हैं। हालांकि शाहरुख प्रियंका
को अपने दिल के काफी करीब बताने से भी नहीं चूके। अब इंडस्ट्री शाहरुख की
इस बात के मतलब निकालने में लग गई है। सूत्रों के अनुसार शाहरुख को गौरी के
दबाव में यह खंडन देना पड़ा है। अफेयर की इस खबर से गौरी अपसेट बताई जा
रहीं थीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें