छात्र ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारी
मेरठ। अमृतसर में एएसआई की हत्या के बाद अब मेरठ में भी
सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एक अपराध सामने आया है। शुक्रवार को छात्र के एक
समूह ने आनंद पाल राना के नाम के सब इंस्पेक्टर की गोली मार दी। मामला
तब सामने आया जब मेरठ के भोपाल विहार स्थित छात्रावास में
इन छात्रों में
फोन बिल को लेकर लड़ाई हो गयी। सब इंस्पेक्टर मौका ए वारदात पर पहुंचा और
मामला ठंडा करने की कोशिश करने लगा। तभी समूह में से एक छात्र ने इस पर
गोली दाग दी। गोली चलने के बाद सभी छात्र घबराकर भाग खड़े हुए। इस
के बाद राना को एक स्थानिय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस सूत्रों के
मुताबिक लड़के मोबाइल बिल के मामले पर लड़ाई कर रहे थे। पुलिस ने
समूह के एक छात्र की शिनाख्त कर ली है। पंकज नाम का यह लड़का बी टेक का
छात्र है।पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इससे पहले अमृतसर में एक
एएसआई को भी अकाली दल के नेता ने गोली मार दी थी क्योंकि उसने अपनी बेटी को
छेड़छाड़ से बचाने की कोशिश करी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें