दिल्ली गैंगरेप- ड्यूटी पर तैनात पुलिस बर्खास्त हो, गृहमंत्री इस्तीफा दें
नईदिल्ली। दिल्ली गैंगरेप पर देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ने के बाद आखिरकार
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संसद में जवाब दिया, लेकिन उनके इस बयान ने
देशवाशियों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। दिल्ली में चलती बस में
गैंगरेप के मामले पर आज सुबह दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने बाद शिंदे ने
राज्यसभा में कहा कि सरकार ने सभी तरह के कर्मशल वाहनों के लिए गाइड लाइंस
तय किए हैं। बैठक में ये निर्णय
लिया गया है कि टिंटेड ग्लास वाली कमर्शल
वाहनों पर कार्रवाई की जाए और उनको जब्त किया जाए। ध्यान रहे कि
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइंस के मुताबिक गाडि़यों में काले शीशे लगाना पहले
से वर्जित है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का
पालन दिल्ली में क्यों नहीं हो रहा है। क्यों नहीं पहले से पब्लिक
ट्रांसपोर्ट के स्टाफ वेरिफिकेशन हो रही थी। क्यों नहीं इससे पहले पीसीआर
की फ्लीट बढ़ाई गईं। क्या आपको नहीं लगता कि इन गैर जिम्मेदार बयानों की
जगह सरकार को एक्शन लेना चाहिए और दिल्ली पुलिस कमिश्नर, ड्यूटी पर
तैनात पुलिसवालों को बर्खास्त करना चाहिए। क्या आपको नहीं लगता कि
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को इस्तीफा देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें