सलोरा का पहला स्मार्टफोन पावरमैक्स जेड1
नई दिल्ली। सलोरा जल्द ही अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस अपने पहले
स्मार्टफोन के साथ बाहर आ रही है। हालांकि बाजार अभी 4.5 इंची हैंडसेटों से
भरा पड़ा है, यह स्मार्टफोन सलोरा के द्वारा अच्छे हार्डवेयर से मजबूत किया
गया है जिससे कि यह भीड़ में टिका रह सके।
सलोरा पावरमैक्स जेड1 नाम का स्मार्टफोन 4.5 इंची क्यूएचडी आईपीएस
डिसप्ले के साथ आता है जिसमें जीरो गैप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो
कि धूप की स्थिति में बेहतर तरीके से पढ़ने की सुविधा और बेहतर टच
प्रतिक्रिया भी देती है। डुअल सिम फोन में इस श्रेणी में सबसे बड़ी बैटरी है, इसमें 3200 एमएएच
की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज करने पर 22 घंटे का 3जी पर टॉक टाइम देती
है। और यह अकेली खासियत ही इस फोन की खरीददारी को आकर्षक बनाती है। सलोरा ने शोरगुल से बचाने के लिए दो माइक्रोफोनों को भी लगाया है जो
कि बिना शोरगुल की बातचीत को संभव बनाता है। फोन में बड़ी बैटरी होने के
बावजूद यह 10.2 मिमी की चौड़ाई के साथ यह काफी पतला है। स्मार्टफोन के खोल
की सतह को विशेष फाइवर ड्राइंग तकनीक के साथ एल्यूमीनियम मिश्र धातु में
ढाला गया है।