फेसबुक फ्रेंड ने 11वीं की छात्रा से किया गैंग रेप
नई दिल्ली। वसंत
विहार गैंग रेप के खिलाफ बुलंद हुए आंदोलन के बीच एक और गैंग रेप ने देश
की राजधानी को हिला कर रख दिया है। 31 दिसंबर की रात गैंग रेप की शिकार हुई
17 वर्षीय पीड़ित लड़की सफदरजंग एन्क्लेव इलाके के नामी स्कूल में 11वीं
की छात्रा है। जिस लड़के ने अपने चचेरे भाई के साथ रेप किया उससे लड़की की
दोस्ती
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुई थी। न्यू ईयर जश्न के
बहाने उसे हवस का शिकार बनाने वाले दोनों आरोपी मल्टिनैशनल कंपनी में जॉब
करते हैं। इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस को तब पता चला, जब छात्रा
बदहवास हालत में ऑटो पकड़कर सफदरजंग थाने पहुंची। उसे देख पुलिस अफसरों के
पसीने छूट गए। गुपचुप तरीके से फौरन पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की। सीनियर पुलिस ऑफसरों की
निगरानी में आधा दर्जन टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना की गईं। आखिर
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।छात्रा ने पुलिस को बताया
कि नवीन ने न्यू ईयर जश्न के लिए उसे इनवाइट किया। वह राजी हो गई। तय वक्त
के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात नवीन कार लेकर सफदरजंग मार्केट आ पहुंचा। कार
में पहले से विजय सिंह था। दोनों लड़की को बहला-फुसलाकर अपनी कार में
अर्जुन नगर में स्थित एक फ्लैट में ले गए और पार्टी के बहाने कोल्ड ड्रिंक
में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीकर वह सुध-बुध खो बैठी। इसी दौरान
दोनों ने उसके साथ रेप किया। होश आने पर दोनों ने उसे मुंह न खोलने की धमकी
दी और फरार हो गए। बदहवास हालत में छात्रा वहां से ऑटो पकड़कर सीधे थाने पहुंची, जहां पुलिस ने केस दर्ज किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें