15 साल तक चलने वाली मोबाइल बैटरी
वाशिंगटन। अक्सर ऐसा होता है जब जरूरत के समय आपके मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज
हो जाती है और आप सोचते हैं कि काश ऐसा होता कि बैटरी कभी खत्म ही नहीं
होती। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एक कंपनी ने दावा किया है
कि बेसिक मोबाइल फोन में डबल 'ए' बैटरी लगाकर
सामान्य तरीके से इस्तेमाल
करने पर इसकी बैटरी 15 साल तक चल सकती है। कंपनी का यह भी कहना है
कि इस तरह की बैटरी वाला मोबाइल फोन जीएसएम नेटवर्क पर काम करता है। इतना
ही नहीं, इससे बिना सिम कार्ड के इमरजेंसी कॉल भी की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि आप इस मोबाइल को रखकर छोड़ दें तो भी इसकी बैटरी मोबाइल को चलाने लायक बनी रहती है। यानि
जरूरत पड़ने पर आप इस मोबाइल का अचानक कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं और ये
बैटरी आपको धोखा नहीं देगी। कंपनी का दावा है कि आप इस मोबाइल से लगातार दस
घंटे तक बात कर सकते हैं।