फिर दस्तक देगा ‘सत्यमेव जयते’ सीजन-2
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की मेजबानी में स्टार प्लस पर प्रसारित हो
चुके शो ‘सत्यमेव जयते’ को खूब पसंद किया गया था। इस शो को पसंद किए जाने
का एक कारण जहां खुद आमिर खान का शो से जुड़ना था वहीं शो में उठाए गए
मुद्दे और आम जतना का शो से जुड़ना भी था।
हालांकि शो के आलोचक भी
कम नहीं थे लेकिन फिर भी शो को पसंद करने वाले भी कम नहीं थे। काफी समय से
कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘सत्यमेव जयते’ दोबारा आएगा। इस बार कुछ और नए
सामाजिक मुद्दों को शो में उठाया जाएगा। हाल ही में आमिर खान ने भी इस बात
की घोषणा कर दी है कि वे जल्द ही ‘सत्यमेव जयते’ की शूटिंग शुरू कर रहे
हैं। लेकिन सवाल ये उठता है क्या आमिर खान वाकई आमजन को जागरूक
करने, सामाजिक मुद्दों को गंभीरता से उठाने और समाज के फैली बुराइयों को
सामने लाने के लिए तैयार हैं?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें