इजिप्ट में हिंसा भड़की, 30 लोग मारे गये
काहिरा। फुटबॉल
स्टेडियम में हुई हिंसा के मामले में शनिवार को फैसला सुनाए जाने के बाद
इजिप्ट की राजधानी में जबर्दस्त हिंसा भड़क गई। इसमें अभी तक 30 लोग मारे
गए, जिनमें 2 पुलिस भी शामिल हैं।
जनरल अहमद वस्फी ने कहा कि कुछ इलाकों में शांति बहाल करने के लिए आर्मी तैनात की गई है। सोयूज कैनाल को भी सेना ने अपने कंट्रोल में ले लिया है, जिससे वहां कोई गड़बड़ी न होने पाए।अदालत ने फरवरी 2012 में हुई हिंसा के केस में 21 लोगों को मुजरिम ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है। फुटबॉल स्टेडियम की हिंसा में 74 लोग मारे गए थे। स्टेडियम में पोर्ट सैद के अल-मसरी व काहिरा के अल-अहले क्लब के बीच मैच था। उसी दौरान दोनों तरफ के प्रशंसकों का आपस में टकराव हुआ था।
जनरल अहमद वस्फी ने कहा कि कुछ इलाकों में शांति बहाल करने के लिए आर्मी तैनात की गई है। सोयूज कैनाल को भी सेना ने अपने कंट्रोल में ले लिया है, जिससे वहां कोई गड़बड़ी न होने पाए।अदालत ने फरवरी 2012 में हुई हिंसा के केस में 21 लोगों को मुजरिम ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है। फुटबॉल स्टेडियम की हिंसा में 74 लोग मारे गए थे। स्टेडियम में पोर्ट सैद के अल-मसरी व काहिरा के अल-अहले क्लब के बीच मैच था। उसी दौरान दोनों तरफ के प्रशंसकों का आपस में टकराव हुआ था।