31 जनवरी तक बेरोजगारी भत्ते के चेक बांटें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ते
के चेक प्रभारी मंत्रियों के
माध्यम से आगामी 31 जनवरी तक
बांटने के निर्देश दिए हैं। इस मद में
शासन द्वारा आवंटित धनराशि किसी भी सूरत में बची न रहने की ताकीद की गई है।
श्रम मंत्री के निर्देशों के अनुपालन के लिए
श्रम और सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव शैलेश कृष्ण ने सभी जिलों में बेरोजगारी
भत्ता बांटने की तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए सभी क्षेत्रीय सहायक निदेशक और
जिला सेवायोजन अधिकारी को अपने-अपने जिलों के प्रभारी मंत्रियों से भत्ता आवंटन की
तारीख तय कर आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा
वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब 2 महीने का ही समय बाकी रह
गया है ऐसे में इस कार्य को बहुत तेजी से किया जाए। प्रमुख सचिव ने यथा संभव 31
जनवरी 2013 तक प्रभारी मंत्रियों से समय लेकर
चेक वितरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी
लाभार्थियों को तीसरी तिमाही तक देय धनराशि का भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से
सुनिश्चित कर दिया जाए।