RIM ने लॉन्च किया BES 10 सल्यूशन
नई दिल्ली।
ब्लैकबरी ब्रैंड नाम से ऑपरेट करने वाली कंपनी रिसर्च इन मोशन ने
गुरुवार को अपना ब्लैकबरी एंटरप्राइज सर्विस 10 सल्यूशन लॉन्च कर
दिया। यह सल्यूशन ब्लैकबरी के साथ-साथ ऐपल और ऐंड्रायड आधारित डिवाइस को
मैनेज कर सकेगा।
रिम के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट पीटर देवनी ने बताया की बीईएस 10 एंप्लॉयीज को अधिक प्रॉडक्टिव बनाता है। बीईएस 10 लाइसेंस करीब 5,300 रुपए में आएगा। रिम मौजूदा बीईएस कस्टमर्स को एक ट्रेड अप प्रोग्राम भी ऑफर करेगा। हालांकि, कंपनी ने भारत में मौजूद बीईएस कस्टमर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया। बीईएस 10 मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट, मोबाइल ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट और सिक्योर मोबाइल कनेक्टिविटी ऑफर करता है। प्रेज़िडेंट ने कहा यह बिजनेस कस्टमर्स को कम लागत पर भरोसेमंद सल्यूशन देता है।
रिम के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट पीटर देवनी ने बताया की बीईएस 10 एंप्लॉयीज को अधिक प्रॉडक्टिव बनाता है। बीईएस 10 लाइसेंस करीब 5,300 रुपए में आएगा। रिम मौजूदा बीईएस कस्टमर्स को एक ट्रेड अप प्रोग्राम भी ऑफर करेगा। हालांकि, कंपनी ने भारत में मौजूद बीईएस कस्टमर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया। बीईएस 10 मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट, मोबाइल ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट और सिक्योर मोबाइल कनेक्टिविटी ऑफर करता है। प्रेज़िडेंट ने कहा यह बिजनेस कस्टमर्स को कम लागत पर भरोसेमंद सल्यूशन देता है।