दोस्ती से किया इंकार तो घर में घुसकर जलाया
हाथरस। पूरा देश दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ सड़कों पर विरोध
जता रहा है और जनआक्रोश के दबाव में सरकार भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर
कड़े कदम उठाने की तैयारी में है, लेकिन बावजूद इसके महिलाओं के खिलाफ
दरिंदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यूपी के हाथरस में एक लड़की को सिर्फ
इसलिए घर में घुसकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई, क्योंकि वो आरोपी
से
रिश्ता नहीं रखना चाहती थी। 16 साल की लड़की का आरोप है कि 20 साल का
अर्जुन उस पर बुरी नीयत रखता था, लेकिन वो उसके साथ रिश्ता रखना नहीं चाहती
थी। इसी का बदला लेने की नीयत से वो घर में घुसा और उस पर मिट्टी का तेल
डालकर आग के हवाले कर दिया। लड़की के पिता के मुताबिक जिस वक्त उनकी बेटी
को जिंदा जलाया गया तब वो घर के बाहर बैठकर ताप रहे थे। शोर सुनने पर जब वो
घर में दौड़े तो उनकी बेटी आग की लपटों में घिरी थी। बेटी को बचाते बचाते
उनका भी चेहरा और हाथ जल गए। एक तरफ जहां पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा की मांग जोर पकड़ रही है तो
वहीं, यूपी में अखिलेश राज में हुई इस वारदात से सूबे की कानून व्यवस्था पर
फिर संगीन सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें