अश्लीलता पर फंसे रैप सिंगर हनी सिंह
-l.jpg)
तहत मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुर ने दर्ज शिकायत में कहा कि हनी सिंह के लिखे और गाए गए 'मैं हूं बलात्कारी' और 'केंदे पेचायिया' जैसे गाने अत्यंत अश्लील, उत्तेजक और अभद्र हैं। जो समाज में महिलाओं के प्रति असम्मान और गंभीर अपराध बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करते हैं। उल्लेखनीय है कि हनी सिंह ने पंजाबी के अलावा कॉकटेल, खिलाड़ी 786, रेस-2, सन ऑफ सरदार जैसी हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें