हाफिज सईद ने दी कश्मीर में आतंकी हमलों की धमकी
नई दिल्ली। मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड आतंकी सरगना हाफिज सईद ने अब कश्मीर
मसले पर आग उगलते हुए वहां आतंकी कार्रवाई तेज करने की धमकी दी है। उसने
कहा है कि कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं और वहां खून-खराबा हो सकता है। भारतीय
खुफिया एजेंसियों के उस खुलासे को भी सईद ने नकार दिया है, जिसमें कहा गया
था कि पुंछ घटनाक्रम से सप्ताहभर पहले सईद एलओसी पर आया था। न्यूज एजेंसी
रॉयटर्स को फोन पर दिए एक इंटरव्यू में सईद ने ये बातें कहीं।
भारत
पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के सरगना
हाफिज सईद ने कश्मीर में खतरनाक हमलों की धमकी दी है। एलओसी पर पाकिस्तानी
फौज की ओर से दो भारतीय जवानों की हत्या के बाद आए हाफिज के इस बयान से साफ
हो गया है कि वह लगातार भारत में नए आतंकी हमलों की फिराक में है। इससे
पहले खबर थी कि लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद ने भारतीय सेना के जवानों के
सिर लाने पर 5 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है। भारत सरकार और
खुफिया एजेंसियां पहले ही कह चुकी हैं कि दो भारतीय जवानों की बर्बर हत्या
के कुछ दिन पहले सईद ने नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर के
सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था। सेना के सूत्रों के मुताबिक
एलओसी के नजदीक 22 लॉन्चिंग पैड्स पर तकरीबन 2500 आतंकवादी भारत में घुसपैठ
के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पीओके के 42 ट्रेनिंग कैंपों में करीब 4000
आतंकवादी ट्रेनिंग ले रहे हैं। हाफिज की कोशिश एलओसी पर तनाव बढ़ाकर इन
आतंकियों को भारत में दाखिल कराने की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें