'विश्वरूपम' पर यूपी में भी लग सकती है रोक
उत्तर प्रदेश। कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' पर उत्तर प्रदेश में भी बैन लग सकता
है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि फिल्म को लेकर जो विवाद है वह जब तक खत्म
नहीं होता है तब तक राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उत्त्ार प्रदेश्ा में देवबंदी उलेमा
ने कमल हासन की फिल्म पर ऐतराज जताते हुए इस पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
फिल्म में मुस्लिम समुदाय को देश के खिलाफ दिखाए जाने
पर मदरसा जामिया इमाम मो. अनवर शाह के वरिष्ठ मुफ्ती अरशद फारुखी ने कहा कि
इस तरह की फिल्में देश में सांप्रदायिकता का जहर घोलने का काम करती हैं,
इसलिए ऐसी फिल्मों पर सरकार को तुरंत पाबंदी लगानी चाहिए। उत्तर प्रदेश में ये फिल्म 5 फरवरी को रिलीज होने वाली है। समाजवादी
पार्टी नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को
तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा, जब तक अधिकारी इसे देख नहीं लेते और ये तय
नहीं कर लिया जाता कि फिल्म में विवाद फैलाने लायक कुछ भी नहीं है। उन्होंने
कहा कि फिल्म सांप्रादायिक नहीं है और समाज को सकारात्मक संदेश देने वाली
है, ये तय होने के बाद ही इसे रिलीज किया जाएगा। इस बीच कमल हासन ने कहा है
कि 'विश्वरूपम' पर बैन के मुद्दे पर मद्रास कोर्ट के फैसले के खिलाफ
सुप्रीम कोर्ट में नहीं जाएंगे और बातचीत से मुद्दे का हल निकालेंगे।