नरेंद्र मोदी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी ?
नई दिल्ली। गुजरात
के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी में बड़ी और
महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि फरवरी
में नरेंद्र मोदी को पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता
है। खबर यह भी है कि मोदी
के खास समझे जाने वाले पुरुषोत्तम रुपाला और अमित शाह को भी बीजेपी की
राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह मिल सकती है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक
नितिन गडकरी पार्टी अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल शुरू करने के
एक-दो हफ्तों के अंदर नरेंद्र मोदी का नाम पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के
चेयरमैन के रूप में सुझा सकते हैं। आमतौर पर बीजेपी अपनी चुनाव प्रचार समिति के हेड की नियुक्ति इलेक्शन से ठीक पहले करती है, लेकिन इस बार हालात
काफी अलग और महत्वपूर्ण हैं। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि वह इलेक्शन
से काफी पहले ही नई चुनाव प्रचार समिति का गठन कर दे। ऐसा इसलिए, क्योंकि
कांग्रेस पहले ही तय कर चुकी है कि उसके प्रचार का जिम्मा राहुल गांधी
संभालेंगे। ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती कि वह चुनाव की तैयारियों में पिछड़
जाए।