अपनी दूसरी फिल्म से काफी खुश है इलियाना डिक्रूज
मुम्बई। इलियाना ने अपने साथी कलाकार शाहिद और निर्देशक राजकुमार
संतोषी की भी काफी तारीफ की। इलियाना ने कहा यह काफी अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि
शाहिद एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उनके द्वारा निभाया गया किरदार बेहतरीन
है। राजकुमार के साथ काम करना भी शानदार रहा है।
फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी नई फिल्म ‘फटा पोस्टर
निकला हीरो’ से काफी खुश हैं।
25 वर्षीय इलियाना ने 58वें फिल्म फेयर अवार्ड समारोह के दौरान कहा,
"मैं शाहिद कपूर के साथ 'फटा पोस्टर निकला हीरो' फिल्म में काम कर रही हूं, और यह फिल्म बहुत अच्छी बन रही है और मुझे उम्मीद है कि यह सभी को पसंद आएगी।'फटा पोस्टर निकला हीरो' से अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी भी लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इसका प्रदर्शन 23 अगस्त को होगा।