चिदंबरम व शिंदे पर धोखाधड़ी के केस का आदेश
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की अदालत ने
झूठा आश्वासन देने के मामले में पुलिस को पी. चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
दिया है। कोर्ट ने अपना यह आदेश आंध्र प्रदेश जूनियर ऐडवोकेट्स एसोसिएशन
की याचिका पर दिया।
एसोसिएशन ने शिंदे और चिदंबरम पर अलग तेलंगाना राज्य मामले पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। केंद्र अलग तेलंगाना राज्य पर फैसला करने लिए अभी और वक्त चाहता है, जबकि हैदराबाद में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। शिंदे ने कहा था कि 28 जनवरी तक इस बारे में आखिरी फैसला ले लिया जाएगा, मगर कांग्रेस महासचिव गुलाब नबी आजाद का कहना है कि आंध्र के सीनियर नेताओं से बातचीत करने के लिए अभी और समय चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री शिंदे ने कहा है, 'तेलंगाना पर बातचीत चल रही है। फाइनल कॉल लेने से पहले हम थोड़ा सा और वक्त चाहते हैं।' वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तेलंगाना का हल निकालने के लिए आंध्र के तीनों रीजन्स के सीनियर नेताओं से बातचीत करना जरूरी है।' उधर हैदराबाद में तनाव पसरा हुआ है। तेलंगाना समर्थक कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस्मानिया यूनिवर्सिटी कैंपस में भी हालात खराब हैं। तेलंगाना जॉइंट ऐक्शन कमिटी ने सरकार को चेताया है कि प्रदर्शनकारियों पर किसी तरह से बल प्रयोग न किया जाए।
एसोसिएशन ने शिंदे और चिदंबरम पर अलग तेलंगाना राज्य मामले पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। केंद्र अलग तेलंगाना राज्य पर फैसला करने लिए अभी और वक्त चाहता है, जबकि हैदराबाद में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। शिंदे ने कहा था कि 28 जनवरी तक इस बारे में आखिरी फैसला ले लिया जाएगा, मगर कांग्रेस महासचिव गुलाब नबी आजाद का कहना है कि आंध्र के सीनियर नेताओं से बातचीत करने के लिए अभी और समय चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री शिंदे ने कहा है, 'तेलंगाना पर बातचीत चल रही है। फाइनल कॉल लेने से पहले हम थोड़ा सा और वक्त चाहते हैं।' वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तेलंगाना का हल निकालने के लिए आंध्र के तीनों रीजन्स के सीनियर नेताओं से बातचीत करना जरूरी है।' उधर हैदराबाद में तनाव पसरा हुआ है। तेलंगाना समर्थक कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उस्मानिया यूनिवर्सिटी कैंपस में भी हालात खराब हैं। तेलंगाना जॉइंट ऐक्शन कमिटी ने सरकार को चेताया है कि प्रदर्शनकारियों पर किसी तरह से बल प्रयोग न किया जाए।