गांगुली: सहवाग का वन-डे कैरियर अभी खत्म नहीं
कोच्चि। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ओपनर वीरेंद्र
सहवाग का वन-डे कैरियर अभी खत्म नहीं हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही
वन-डे सीरीज के पहले तीन मैचों से सहवाग को भारतीय टीम से बाहर किए जाने के
बाद अटकलें लगने शुरू हो गई कि
उनका वन-डे कैरियर अब खत्म हो गया है। गांगुली
ने कहा, ‘अभी आप ऐसा नहीं कह सकते। मेरा मानना है कि उनमें अभी भी काफी
काबिलियत है। उन्होंने वन-डे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आप किसी के
बारे में ऐसा नहीं कह सकते। हम अभी सिर्फ इंतजार करेंगे और देखेंगे।’
महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखने के सवाल पर गांगुली ने
कहा कि इस बारे में सिर्फ चयनकर्ताओं को फैसला करना है। यह पूछे जाने पर
कि क्या भारत के युवा तेज गेंदबाज 2015 विश्व कप तक परिपक्व हो जाएंगे।
गांगुली ने कहा, ‘यह एक युवा टीम है। उन्हें एक समय सीमा देना मुश्किल है।
हमें अभी इंतजार करना और देखना होगा कि वे कितना समय लेते हैं।’