उर्वशी ढोलकिया बनीं 'बिग बॉस' की विनर
मुम्बई। 'बिग बॉस' में उर्वशी
ढोलकिया ने छठे सीजन का खिताब जीत लिया। लोनावाला स्थित 'बिग बॉस 6' के
सेट पर शनिवार को शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी जीत की घोषणा की। पिछले सीजन के 100 दिनों के उलट इस बार यह
शो 98 दिनों तक चला। उर्वशी को 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। उनके लिए
जीत इस मायने में भी खास कही जा सकती है कि वह सिंगल पैरेंट हैं। पति से
अलगाव के बाद वह अपने दम पर बच्चों
और अपनी मां का भरण-पोषण कर रही हैं। उर्वशी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुये कहा, ''मैं 'बिग बॉस' के घर इनामी रकम जीतने के इरादे से नहीं गई थी। मुझे महज तीन हफ्ते तक घर में रहने की उम्मीद थी। लोगों को मेरी सच्चाई और ईमानदारी पसंद आई''। इमाम सिद्दीकी ने कहा कि मैं शो इसलिए जीतना चाहता था, क्योंकि मुझे इनामी रकम की जरूरत थी। इमाम सिद्दीकी ने उर्वशी को कड़ी टक्कर प्रदान की। दोनों को मिले वोटों का अंतर बहुत कम था। इमाम खिताब जीतने में तो असफल रहे, लेकिन इससे पहले वह 'बिग बॉस' के घर में एक दफा सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक करार दिए गए थे। उस वक्त उन्हें पांच लाख रुपये की इनामी रकम मिली थी। सना खान दूसरी रनर अप रहीं।
Big Boss Winner - Urvashi Dholakiya
और अपनी मां का भरण-पोषण कर रही हैं। उर्वशी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुये कहा, ''मैं 'बिग बॉस' के घर इनामी रकम जीतने के इरादे से नहीं गई थी। मुझे महज तीन हफ्ते तक घर में रहने की उम्मीद थी। लोगों को मेरी सच्चाई और ईमानदारी पसंद आई''। इमाम सिद्दीकी ने कहा कि मैं शो इसलिए जीतना चाहता था, क्योंकि मुझे इनामी रकम की जरूरत थी। इमाम सिद्दीकी ने उर्वशी को कड़ी टक्कर प्रदान की। दोनों को मिले वोटों का अंतर बहुत कम था। इमाम खिताब जीतने में तो असफल रहे, लेकिन इससे पहले वह 'बिग बॉस' के घर में एक दफा सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक करार दिए गए थे। उस वक्त उन्हें पांच लाख रुपये की इनामी रकम मिली थी। सना खान दूसरी रनर अप रहीं।
Big Boss Winner - Urvashi Dholakiya
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें