|
राहुल एवं सोनिया गांधी |
जयपुर। जयपुर
चिंतन शिविर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अधिवेशन के बाद
कांग्रेस में कई राज्यों में नेतृत्व का जेनरेशन शिफ्ट (पीढ़ी बदलाव) का
खाका तैयार हो जाएगा। दो दिन के चिंतन के बाद 20 जनवरी को अधिवेशन में
राहुल गांधी को पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने पर फैसला हो सकता
है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर और राज्यों में दूसरी पीढ़ी के नेताओं को भी
आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है।इनमें राहुल के करीबी लोगों पर विशेष फोकस रहेगा।
चिंतन शिविर में
शामिल किए जाने वाले नेताओं के नामों में राहुल गांधी की छाप है। कुल 319
नेताओं में से 167 राहुल की टीम से हैं (105 यूथ कांग्रेस से और 62
एनएसयूआई के युवा नेता)। केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस में नेतृत्व के
जेनरेशन शिफ्ट का राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व में दूसरी कतार के
नेताओं का महत्व बढ़ाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें