सोई लड़की को उठा ले गए, किया गैंग रेप
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में घर में सो रही
युवती को चार युवक उठा ले गए और उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म
किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर
दी है। मिली जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के कुलवा गांव में 18
वर्षीय युवती घर में मां के साथ सो रही थी,
तभी कुछ लोग उसे उठा ले गए। मां
की नींद खुली तो उसने अपनी बेटी को गायब पाया। अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक आर. एस. नरवरिया ने बताया कि लापता युवती की खोज की गई तो वह
राजकुमार के घर में मिली। युवती के बयान के आधार पर राजकुमार, राज पाल व दो
अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक गिरफ्तारी किसी की नहीं
हुई है। युवती का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। वह बेहोश हो गई थी। बताया गया है कि आरोपी, युवती के रिश्तेदार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें