सलमान खान जायेगें 10 साल को जेल ?
मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
2002 के हिट एंड रन मामले में स्थानीय अदालत ने गुरुवार को सलमान खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (आइपीसी की
धारा 304-दो) का मामला चलाने की महाराष्ट्र सरकार की अर्जी स्वीकार कर ली।
कोर्ट के इस आदेश के चलते फिल्म अभिनेता सलमान के खिलाफ धारा 304-दो के तहत
मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हो गया है। इस धारा के तहत उन्हें दस साल तक की
सजा हो सकती है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने 11 फरवरी को सलमान को
बांद्रा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। सलमान के वकील एडवोकेट दीपेश
मेहता ने बताया कि सलमान को सेशन कोर्ट के समक्ष 11 फरवरी को पेश होना
होगा। एडवोकेट मेहता ने यह भी मु कि सलमान इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील
करेंगे। सलमान पर पहले भी इस मामले में धारा 304 (2) के तहत मामला
दर्ज किया गया था। मगर बाद में बांबे हाई कोर्ट ने इसे बदलकर उनके खिलाफ
धारा 304 ए (लापरवाही भरी ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज करने को कहा था। इस
साल की शुरुआत में पुलिस ने अपील की थी कि सलमान के खिलाफ ज्यादा गंभीर
धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।