रेल बजट: 100 नई ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल
26 फरवरी को पेश किए जाने वाले अपने पहले रेल बजट में ट्रेनों में
साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सभी यात्रियों के लिए
बेहतर सुविधाएं जैसी चीजों पर जोर दे सकते हैं।
बंसल नेत्रहीन यात्रियों के
लिए डिब्बों के अंदर ब्रेल स्टीकर उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को भी बजट
में हरी झंडी दे सकते हैं। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने
बताया इस साल रेल बजट में यात्रियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर
ध्यान दिया जायेगा। ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे पूर्वोत्तर समेत
सभी क्षेत्रों की मांग को पूरा किया जाए क्योंकि विभिन्न राज्यों से नई
ट्रेनों के लिए अनुरोध किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि बजट में
करीब 100 नई ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। लोगों की मांग को देखते हुए कुछ
एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार तथा कुछ लोकप्रिय ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए
जा सकते हैं। पिछले साल रेलवे ने 175 ट्रेनों को शुरू किये जाने की घोषणा
की थी। 26 फरवरी को पेश होने वाले
रेल बजट में एसी डबल डेकर ट्रेन समेत 100 नई ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार भी किया जा सकता है। जहां तक
इंजन, रेल डिब्बे और वैगन मैन्युफैक्चरिंग कार्यक्रम का सवाल है, बजट में
600 एलएचबी डिब्बों समेत 4200 नए डिब्बों के निर्माण की घोषणा की जा सकती
है। साथ ही 20 एलएनजी इंजन समेत 670 नए इंजन बनाए जाने की घोषणा के साथ
करीब 16,000 नए वैगन की मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान किया जा सकता है।