'मर्डर 3'- पहले हफ्ते में छापे 13 करोड़
मुम्बई। भट्ट कैंप की फिल्म और मर्डर सीरीज की तीसरी फिल्म
मर्डर3 ने बॉक्स ऑफिस के पहले हफ्ते 13.31 करोड़ रुपए छाप लिए
हैं। निर्देशक विशेष भट्ट ने पहली बार मर्डर 3 से अपने करियर की शुरुआत की है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा कि मर्डर 3 ने 13.31 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म ने शुक्रवार को औसत शुरुआत की थी पर यह शनिवार को इस फिल्म ने तेज़ी पकड़ ली। मर्डर सीरीज की यह पहली फिल्म है जिसमे इमरान हाशमी की जगह रणदीप हुड्डा हैं। रणदीप हुड्डा के प्रति लोगों की औसत प्रतिक्रिया आयी है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा कि मर्डर 3 ने 13.31 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म ने शुक्रवार को औसत शुरुआत की थी पर यह शनिवार को इस फिल्म ने तेज़ी पकड़ ली। मर्डर सीरीज की यह पहली फिल्म है जिसमे इमरान हाशमी की जगह रणदीप हुड्डा हैं। रणदीप हुड्डा के प्रति लोगों की औसत प्रतिक्रिया आयी है।