कानपुर में शांति से हुई रिलीज 'विश्वरूपम'
कानपुर। कानपुर में शुक्रवार को कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म विश्वरूपम रिलीज हो गई
और अभी तक किसी भी फिल्म थियेटर से कोई भी हंगामा या बवाल होने की कोई खबर
नहीं है। प्रशासन का कहना है कि उसके पास फिल्म को रोकने संबंधी कोई ऑर्डर
नहीं है।
कानपुर के पांच मल्टीप्लेक्स और तीन सिंगल स्क्रीन थियेटर में शुक्रवार से
विश्वरूपम के 27 शो चलेंगे। कानपुर के जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल ने
बताया कि उनके पास प्रदेश शासन से विश्वरूपम फिल्म की रिलीज रोकने का कोई
आदेश नही आया था, इसलिए उन्होंने फिल्म पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध
नहीं लगाया है और फिल्म शहर के सिनेमाघरों में आराम से रिलीज हो गई है।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी फिल्म थियेटर से किसी भी प्रकार के कोई
हंगामे या बवाल की कोई खबर उन्हें नही मिली है।