पाकिस्तान अपने दिए गए वादों पर अमल करे : एंटनी
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर तनाव तो कम
हो गया है, लेकिन भारत तब तक चौकसी में ढिलाई नहीं बरतेगा, जब तक कि यह
साफ न हो जाए कि पाकिस्तान ने अपने वादों पर अमल किया है।
उन्होंने ने कहा कि सैन्य संचालन महानिदेशक स्तर पर कई वार्ताओं के बाद
नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी कम हो गया है, लेकिन हम शांत
नहीं बैठ सकते और हमें 24 घंटे चौकस रहना है, क्योंकि सिर्फ वादे ही
पर्याप्त नहीं हैं। हम चाहते हैं कि इन वादों को अमल में लाया जाए। एंटनी ने कहा कि इसलिए हमें इंतजार करना है और देखते रहना है, जबतक कि हमें लग न जाए कि वादों पर वाकई में अमल हो
गया है।ज्ञात हो कि नियंत्रण रेखा के पास आठ जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा
दो भारतीय जवानों की हत्या किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़
गया।