अब तो पाइपलाइन गैस भी हुई महंगी
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में पाइप से आने वाली गैस के दाम 12 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
बढ़ोत्तरी रविवार से लागू हो गई है। दिल्ली में अब 30 यूनिट से नीचे गैस
इस्तेमाल के लिए 23 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट देना होगा। अबतक 30 यूनिट से
नीचे गैस इस्तेमाल के लिए 22 रुपये लगते थे।
इसी तरह 30 यूनिट से
ज्यादा गैस इस्तेमाल पर अब 34 रुपये की जगह साढ़े 35.50 रुपये प्रति यूनिट
देना होगा। लेकिन ये बढ़ोतरी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ज्यादा
हुई है। एनसीआर में अब 30 यूनिट से नीचे गैस इस्तेमाल के लिए 25 रुपये
प्रति यूनिट देना होगा। जबकि अभी तक इस पर 23.50 रुपये लगते थे। इसी तरह 30
यूनिट से ज्यादा गैस इस्तेमाल पर अब 34 रुपये की जगह 38 रुपये प्रति यूनिट
देना होगा।