कनॉट प्लेस न्यूयॉर्क और पेरिस से भी हुआ महंगा
नई दिल्ली। दिल्ली की धड़कन कहा जाने वाला कनॉट प्लेस दुनिया की चौथी सबसे
महंगी जगह बन गई है। इसका खुलासा वैश्विक रीयल स्टेट कंपनी कशमैन एंड
वैकफील्ड की हालिया रिपोर्ट से हुआ है। एजेंसी ने रिपोर्ट में दुनिया के 63 देशों में सबसे खर्चीले ऑफिस की गिनती की है।
इसके मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में कनॉट प्लेस
की कीमत में एक पायदान की उछाल आई है। यहां एक वर्ग फीट पर कब्जा करने के
लिए 8,769 रुपये चुकाने होंगे। सर्वे के मुताबिक, सबसे मंहगी जगह लंदन की
वेस्ट एंड है। जहां इतनी ही जगह के लिए 14,182 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं
रियो डिजनेरो आठवें से छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। कशमैन एंड वैकफील्ड के मुताबिक, दुनिया की चौथी सबसे खर्चीली जगह
दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रतिवर्ष 25 फीसदी की दर से किराए में बढ़ोत्तरी
हो रही है। यानी एक महीने में प्रति वर्ग फीट बतौर किराया 403 रुपये का
उछाल आ रहा है। कनॉट प्लेस दिल्ली का सबसे पुराना इलाका है। जिसका सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कारोबार से भी रिश्ता है। यहां कार्यालयों के लिए सीमित जगह मौजूद है। यह न्यूयॉर्क, पेरिस जैसे दुनिया के नामचीन शहरों को भी अब टक्कर दे रहा
है।