पूर्व वायु सेना प्रमुख का जसवन्त सिंह ने किया बचाव
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने हेलीकॉप्टर सौदे की सीबीआई जांच कराए जाने का विरोध
किया। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन इसके लिए सीबीआई
की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वायुसेना के कई अन्य विभाग भी इसकी
जांच कर सकते हैं।
जसवंत सिंह ने हेलीकॅप्टर सौदे में रिश्वतखोरी
के आरोपों से घिरे पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी का बचाव किया है।
जसवंत सिंह ने कहा हेलीकॉप्टर सौदे में पूर्व वायुसेना प्रमुख पर आरोप
लगाना उचित नहीं है और मामले की जांच के बिना सौदे के लिए 'घोटाला' शब्द का
प्रयोग भी ठीक नहीं है। जसवंत सिंह ने कहा कि बिना जांच के ही त्यागी का नाम आरोपी की तरह
उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों के साथ हुई 5-6 मुलाकातों से
कोई दोषी सिद्घ नहीं हो जाता। सिंह ने कहा कि वायुसेना अध्यक्ष पद पर रह
चुके किसी व्यक्ति पर ऐसे आरोप लगाने से सेना का मनोबल गिरता है। हेलीकॉप्टर
सौदे में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा का नाम भी आने पर
उन्होंने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में सौदे के टेंडर में तकनीकी
बदलाव किए गए थे। उस समय ब्रजेश मिश्रा ने ऊंचाई घटाने को कहा था।
हेलीकॉप्टर के उड़ान की ऊंचाई 18000 मीटर से घटाकर 15000 मीटर की गई थी।