चलती कार में विवाहिता से गैंगरेप
नई दिल्ली। शाहबाद डेरी इलाके में 23 वर्षीय विवाहिता से चलती कार में गैंगरेप
का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पति के साथ रणजीत नगर इलाके में रहती
है।
सभी आरोपी महिला के परिचित हैं। बताया जाता है कि आरोपियों में एक युवक
ने महिला को उधार दिए रुपये देने के लिए खेड़ाखुर्द कैनाल पर बुलाया था।
जहां से आरोपियों ने महिला को कार में बैठाया और गैंगरेप किया। पीड़िता की
शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया है।