'सत्याग्रह’ में बिग बी बनेंगे अन्ना हजारे
मुम्बई। बिग बी ने पहले तो सरकार बन कर किया राज, लेकिन अब बच्चन साहब को लगता है
कि अब तो सत्याग्रह से बात बनेंगी। जी हां, ये वापसी है एक नए अवतार की, वो
रूप जो अमिताभ बच्चन ने 2005 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में धरा
था।
बड़े परदे पर बच्चन का वही अक्स फिर प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में
नजर आने वाला है। फिल्म सत्याग्रह में बच्चन के बालों की वही चमकीली सफेदी,
वही ऐनक, शॉल ओढ़ने और अभिवादन का वही अंदाज है। सब कुछ सरकार जैसा पर
सिर्फ सूरत बदली है। खूनखराबे और राजनीति की सरकार चलाने वाला ये चेहरा अब अहिंसा की मूरत बन
गया है और शायद इसीलिए इस बार चेहरे पर सरकार वाला गुस्सा नहीं बापू वाली
नरमी है। इन दिनों भोपाल में शूट हो रही ‘सत्याग्रह’ यूं तो लोकतंत्र में
आम आदमी की बुलंद होती आवाज का रिफ्लेक्शन होगी। ये कहा जा रहा है कि फिल्म
पिछले साल हुए भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन को सिनेमाई नजरिए से दिखाएगी। कहा जा रहा है कि बिग बी इस फिल्म में अन्ना की भूमिका में होंगे तो वहीं अजय देवगन भी अरविंद केजरीवाल की भूमिका में नजर आएंगे।