त्रिप्ता को ‘ब्लडी इश्क’ से सितारे चमकने की आशा
मुम्बई। अभिनेत्री त्रिप्ता पाराशर रणदीप हुड्डा की सफलता से खुश है और उम्मीद करती
हैं 'ब्लडी इश्क' से उनके भी सितारे चमकेंगे। त्रिप्ता ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरे हिसाब से यह फिल्म निश्चित रुप से हिट होगी। उन्होंने कहा की मैं रणदीप के लिए बहुत खुश हूं।
'रंग रसिया' के बाद
उन्होंने अलग अलग तरह के किरदार किए हैं और सफलता भी मिल रही है। मैं रणदीप
को बधाई देती हूं। त्रिप्ता ने डरावनी फिल्म 'कालो' में भी काम किया था और वह पिछले साल 'विल
यू मैरी मी?' में भी नजर आईं थी। फिल्म के शीर्षक के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य प्रेम कहानी है जिसमें जहां लड़का और लड़की मिलते हैं,
प्रेम हो जाता है और फिर शादी करना चाहते हैं। इसमें षड्यंत्र और धोखा है,
आप किसी को मारना चाहते हैं और कोई आपको मारना चाहता है। अरूप दत्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी।