मोदी से दूर रहें अम्बानी - इण्डियन मुजाहिदीन
मुंबई।। रिलायंस
इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कथित रूप से आतंकी संगठन इंडियन
मुजाहिदीन (आईएम) ने जान से मारने की धमकी दी है। रविवार को आतंकी संगठन की
तरफ से एक चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें उन्हें और उनके अल्टामाउंट रोड स्थित
उनके घर को नुकसान पहुंचाने की बात की गई है।
चिट्ठी में कहा गया है कि
अगर वह इसी तरह गुजरात में भारी निवेश करते रहे या उन्होंने गुजरात के
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी तरह से समर्थन किया तो उसकी कीमत
उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान देकर चुकानी होगी। मुंबई पुलिस
ने इस मामले की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक
अंजान आदमी ने नरीमन पॉइंट स्थित अंबानी के मेकर चेम्बर्स ऑफिस के पर्सनल
स्टाफ को यह चिट्ठी दी। रविवार दोपहर को यह चिट्ठी अंबानी के ऑफिस में
डिलीवर की गई। यह चिट्ठी अंग्रेजी में सादे कागज़ पर हाथ से लिखी गई है और
माना जा रहा है कि इसे इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के ही किसी सदस्य ने लिखा
है।