युवती के साथ बलात्कार फिर हत्या
मुरादाबाद। भगतपुर के गांव पदियानगला में ग्रामीणों ने सड़क किनारे गन्ना सेंटर
के पास एक पचीस वर्षीय युवती का शव पड़ा देखा गया। उसके हाथों में मेहंदी
लगी थी। एक हाथ पर आईएसजेड लिखा था। चेहरा तेजाब से जलाया गया था।
पुलिस ने
शव की पहचान कराने के लिए तुरंत आसपास के गांवों से लोगों को बुलाया।
कामयाबी न मिलने पर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जब रिपोर्ट आई
तो पुलिस के होश उड़ गए। युवती पांच माह की गर्भवती थी। एक बच्ची
का शव उसकी कोख से निकाला गया। लिहाजा माना जा रहा है कि युवती की या तो
शादी हो चुकी थी, या होने वाली थी। डाक्टरों की मानें तो युवती का गला
घोंटने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया है। बलात्कार के लक्षण मिले
हैं, लिहाजा स्लाइड बना ली गई है। पहनावे से वह किसी अच्छे परिवार की प्रतीत हो रही थी। पैरों में
पाजेब, ड्रेस के अलावा मेहंदी और अन्य बातों से भी पुलिस यही अंदाजा लगा
रही है। कहीं युवती की हत्या की वजह उसका गर्भवती होना तो नहीं? पुलिस इस
बिंदु पर भी जांच कर रही है। दिल्ली कांड के पास हल्ला तो खूब मचा, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा नहीं
मिल पाई। जिले का निजाम बदला तो उम्मीद जगी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। शहर
ही नहीं, गांव देहात कहीं भी महिलाएं और युवतियां सुरक्षित नहीं रह गईं।