श्रीलंका से हारकर भारत विश्वकप से बाहर
मुंबई। आईसीसी महिला विश्वकप के पहले दौर में ही शर्मनाक
हार झेलने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि उन्हें
अपनी टीम की गेंदबाजों से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। मिताली
ने श्रीलंका के हाथों मिली।
38 रन की करारी पराजय के बाद कहा, सभी गेंदबाज
नाकाम साबित हुईं। हम यह तो समझ सकते हैं कि एक या दो गेंदबाज खराब
प्रदर्शन करें, लेकिन पूरे गेंदबाजी विभाग ने ही खराब प्रदर्शन किया। हमारी
टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण था और मुझे नहीं लगता था कि श्रीलंकाई
बल्लेबाज हमारे खिलाफ इतना बड़ा स्कोर बना सकती हैं। श्रीलंका ने भारत के
खिलाफ 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 144 रन बनाकर ही हार गई
थी।