चेन्नई टेस्ट मैच में कौन होगा वीरेंद्र सहवाग का साथी
चेन्न्नई। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को लेकर सस्पेंस अभी खत्म नहीं हुआ है।
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम में वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय और शिखर धवन
बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल हैं।
सहवाग का अंतिम एकादश में स्थान पक्का है लेकिन उनका साथी कौन होगा
इसके बारे में अभी टीम प्रबंधन ने खुलासा नहीं किया है। टीम प्रबंधन अभी भी
इस असमंजस में हैं कि वीरू के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन को मौका दें
या फिर स्थानीय खिलाड़ी मुरली विजय को मैदान में उतारे। यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो अनुभव के आधार पर विजय का पलड़ा ज्यादा
भारी लगता है। 28 वर्षीय विजय के पास 12 टेस्ट मैचों का अनुभव है। गौरतलब बात यह है कि 2008 में उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नागपुर से टेस्ट
कैरियर का आगाज किया था। 27 वर्षीय शिखर धवन को अभी टेस्ट कैरियर का आगाज करना है। उनके पास
सिर्फ पांच वन-डे और एक ट्वंटी-20 मैच का अनुभव है। ऐसे में उम्मीद जताई जा
रही है कि पहले टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग के साथ विजय पारी की शुरुआत
करने के लिए उतर सकते हैं।