फिर विवादों में घिरे आशाराम बापू
मध्यप्रदेश। आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में आ गए है। मध्यप्रदेश के विदिशा में आसाराम बापू सत्संग में हिस्सा लेने आए थे।
प्रवचन के बाद बापू भक्तों के बीच थे, तभी बुजुर्ग अमन सिंह दांगी ने चरण
स्पर्श करने की कोशिश की, लेकिन बापू ने दांगी को आशीर्वाद देने की बजाय
लात मार कर दूर कर दिया।
75 साल के अमान सिंह दांगी के अनुसार 'सभा खत्म होने के बाद जब मैं
बापू के पैर छूने की कोशिश करने लगा तो उन्होंने मेरे सिर पर लात मार दी।
मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे आत्मग्लानी हुई और रात को नींद भी नहीं आई। वह
समझ नहीं पा रहा हैं कि बापू ने ऐसा क्यों किया, जबकि वह कई वर्षों से बापू
का भक्त हैं।