संभल कर पहने टाइट जीन्स, बना सकती है नपुंसक
ब्रिटेन। हाल में ब्रिटेन के एक शोध में 513 ऐसे पुरुषों पर अध्ययन किया गया
जो नियमित रूप से स्किन टाइट जीन्स पहनते थे। परीक्षण में पाया गया कि
धीरे-धीरे उनके स्पर्म में कमी होने लगी।
इतना ही नहीं, शोध में यह भी पाया
गया कि स्किन टाइट जीन्स से उन्हें एसटीडी (सेक्सुअली ट्रांस्मीटेड डिजीज)
होने का खतरा भी बढ़ जाता है। शोध के अनुसार टाइट फिटिंग जीन्स से
पुरुषों के कमर के नीचें के भाग व जांघों का शारीरिक तापमान अधिक रहता है
और मांस्पेशियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिस वजह से टेस्टिकल्स में
मौजूद स्पर्म खत्म होने लगते हैं और नए स्पर्म बनने में दिक्कत होती है। कई शोधों में यह तथ्य भी साबित हो चुकी है कि टाइट जीन्स पहनने से
पुरुषों व महिलाओं में युरीनरी ट्रैक और ब्लैडर से संबंधित संक्रमण व नर्व
डैमेज की आशंका भी अधिक रहती है।